Haryana Weather: हरियाणा के इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से हरियाणा के मौसम को लेकर ताजा अपडेट जारी किया गया है। जिसके अनुसार 20 अक्टूबर से लेकर 24 अक्टूबर तक हरियाणा के काफी हिस्सों में मौसम बदला हुआ नजर आने वाला है।

Independent Cover: डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, हरियाणा में एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिला है. वहीं, आज भी चंडीगढ़ समेत हरियाणा के कई जिलों में सुबह से ही बादल छाए हुए है. रविवार सुबह भी राजधानी चंडीगढ़ समेत हरियाणा के कई जिलों में हल्की बारिश हुई. जिसके बाद से मौसम सुहावना बना हुआ है. विभाग ने आज भी प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश की संभावना जताई है.
मौसम विभाग की माने तो आज प्रदेश में बारिश की संभावना है. विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान अनुसार उत्तर हरियाणा और दक्षिण और दक्षिण पूर्व हरियाणा के साथ-साथ पश्चिम और दक्षिण पश्चिम हरियाणा के सभी जिलों में बारिश की संभावना जताई है.
जिसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है. हालांकि कल यानि 17 अक्टूबर के बाद फिर से एक बार मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और प्रदेश में मौसम साफ रहेगा. इसके बाद 19 अक्टूबर तक प्रदेश में बारिश की संभावना नहीं है और प्रदेश के अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क रहेगा.
प्रदेश के तापमान में बदलाव देखने को मिला है
वहीं, बीते दिन के तापमान की बात करें तो बारिश के बाद तापमान में भी बदलाव देखने को मिला है. प्रदेश में दिन का अधिकतम तापमान भिवानी में 38.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, सबसे कम न्युनतम तापमान फतेहाबाद में 18.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा राज्य में दक्षिण पश्चिमी मानसून की 30 सितंबर को वापिसी हो गई है.
इस साल मॉनसून ने 26 जून को राज्य में प्रवेश किया था और भारत मौसम विज्ञान विभाग के आंकड़ों अनुसार कुल 419.7 मिलीमीटर बारिश हुई जो सामान्य 426.0 मिलीमीटर से 1 प्रतिशत कम दर्ज की गई है.