Independent Cover

Delhi Meerut Rapid Rail : जानिए कितना होगा देश की पहली रैपिड मेट्रो रेल का किराया, प्रिमियम क्लास का भी किराया जारी

Delhi Meerut Rapid Rail: दिल्ली-मेरठ आने-जाने वाले लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को देश की पहली रैपिड रेल आम जनता को समर्पित करें देंगे। जानिए कितना समय लगेगा दिल्ली से मेरठ तक...
 | 
Delhi Meerut Rapid Rail :जानिए कितना होगा देश की पहली रैपिड मेट्रो रेल का किराया, प्रिमियम क्लास का भी किराया जारी
Independent Cover, New Delhi:- देश को जल्द ही पहली रैपिड रेल की सौगात मिलने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को रैपिड रेल देश की आम जनता को समर्पित करेंगे. इसके साथ ही रैपिड रेल आम जनता की सेवा में पटरियों पर हवा की गति से बात करने लगेगी. इस रैपिड रेल के शुरू होने से दिल्ली-एनसीआर से मेरठ तक का सफर आसान हो जाएगा.

कितनी ज्यादा आएगी सैलरी

खास बात यह है कि 17 किलोमीटर के स्ट्रेच के लिए रैपिड रेल ने किराये की घोषणा कर दी है. एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक जाने का सबसे कम किराया 20 रुपये रखा गया है, जबकि प्रिमियम क्लास में एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक का सबसे कम किराया 40 रुपया तय किया गया है.

फिलहाल इस ट्रेन को साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक आम जनता के लिए खोला जा रहा है. साहिबाबाद से दुहाई डिपो के बीच का किराया 50 रुपये होगा. वहीं, साहिबाबाद से गाजियाबाद के लिए 30 रुपये, साहिबाबाद से गुलधार के लिए 30 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.

प्रिमियम क्लास का भी किराया जारी-

रैपिड रेल की ओर से जारी किए गए प्राइस लिस्ट के मुताबिक, साहिबाबाद से दुहाई डिपो के लिए प्रीमियम क्लास का किराया 100 रुपये तय किया गया है. जबकि साहिबाबाद से गाजियाबाद के लिए 40 रुपये किराया होगा. इसी तरह साहिबाबाद से गुलधार का प्रीमियम क्लास का किराया 60 रुपये होगा. जबकि, प्रीमियम क्लास से साहिबाबाद से दुहाई जाने के लिए 80 खर्च करने पड़ेंगे. खास बात यह है कि जिन बच्चों की हाइट 90 सेंटीमीटर से कम है उनको किसी भी तरीके का किराया नहीं देना पड़ेगा.

कैसे मिलेगा टिकट-

वहीं, टिकट के लिए डिजिटल क्यू आर कोड बेस टिकट मोड की भी शुरुआत की गई है, जोकि रैपिडेक्स कनेक्ट एप के थ्रू आप इस टिकट को प्राप्त कर सकते हैं. इसके साथ ही नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी कार्ड) की भी व्यवस्था की गई है.

दिल्ली मैट्रो का कार्ड नहीं चलेगा-

इस ट्रेन में दिल्ली मेट्रो का कार्ड नहीं चलेगा. एनसीएमसी कार्ड को 100 रुपये तक के मिनिमम वैल्यू पर रिचार्ज किया जा सकता है. जबकि, मैक्सिमम 2000 रुपये तक की वैल्यू का रिचार्ज किया जा सकता है. हर स्टेशन पर टिकट वेंडिंग मशीन लगी हुई हैं, जिसमें क्रेडिट, डेबिट और प्रीपेड कार्ड रीडर लगा हुआ है. इसके साथ ही रुपे, मास्टर, वीजा, स्टैंडर्ड कार्ड को भी यहां पर पैसों के लेनदेन में प्रयोग कर सकते हैं.